AURANGABAD : वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत , दो गम्भीर रूप से झुलसे

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत भाव बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह बज्रपात की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक मोहन राम के पुत्र रमेश कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक रमेश अहले सुबह शौच करने के लिए बधार तरफ गया हुआ था, जहां हवा के साथ जोरों की बारिश शुरू हुई और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। काफी देर बाद जब रमेश घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में परिजन बधार की ओर गए तो देखा कि वह खेत में ही गिरा पड़ा है। आनन फानन में उसे लेकर जब लोग अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

वहीं दूसरी जगह हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गए। दूसरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवई गांव की हैं। जहां शुक्रवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । मृतक की पहचान सुदर्शन चंद्रवंशी के पुत्र पंकज कुमार एवं घायल युवक की पहचान बिक्की कुमार व गुड्ड कुमार के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि पंकज अपने भाइयों के साथ धान की बीज बोने के लिए गांव में ही अपने बधार में खेत बना रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी। इसी क्रम अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बिक्की और गुड्ड जख्मी हो गए। इस घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बिक्की और गुड्ड का इलाज करवाया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा।

घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि पंकज अपने पीछे एक भरा-पुरा परिवार छोड़ गया। पंकज के दो बेटे और एक बेटी है। पत्नी के साथ-साथ पुत्र युवराज (10 वर्ष), वरुण (6 वर्ष) व पुत्री तनु (7 वर्ष) पिता के शव से लिपटकर बिलख रहे है। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।