AURANGABAD : जिला पार्षद के पति से नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने कई कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ भोला यादव को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलैया थाना क्षेत्र के सोनारी विगहा निवासी सत्येन्द्र यादव का पुत्र मनीष कुमार उर्फ भोला यादव चाल्हो पहाड़ में छिपा हुआ है। उक्त सूचना के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक,अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ बल एवं सलैया थाना के पुलिस कर्मियों के साथ चाल्हो पहाड़ पर छापामारी की कार्रवाई की गयी। छापामारी के क्रम में चाल्हो पहाड़ के पास ही छिपा हुआ मनीष कुमार उर्फ भोला यादव को गिरफ्तार गया।

आरोपी ने जीप प्रतिनिधि से नक्सली के नाम पर मांगी थी रंगदारी

एसपी ने बताया कि गिरफतार अभियुक्त के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उपहारा थाना अन्तर्गत महेश परासी गांव के जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुन्दर से व्हाट्सएप के माध्यम से उग्रवादी संदीप यादव की ओर से 23/-हजार रूपये रंगदारी में देने हेतु मैसेज भेजा था। इस संदर्भ में उपहारा थाना कांड संख्या – 14/22 दिनांक- 11.मार्च 22 को दर्ज किया गया था। वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम , अनु0जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समेत कई मामले दर्ज हैं।