AURANGABAD : जिला परिषद सदस्यों की हुई बैठक , कई समस्याओं पर हुई चर्चा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

जिला परिषद औरंगाबाद के सभागार में सभी जिला परिषद सदस्यों की साधारण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्यत: जिले में संभावित सुखाड़ की स्थिति, सिंचाई की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या, विद्यालयों के लिए भवन की समस्या, चापाकल मरम्मती, मनरेगा, नल जल योजना, जिला परिषद की भूमि पर अतिक्रमण, 15वी वित्त के टाइड एवं अनटाइड योजना के अंतर्गत आवंटन में विसंगति की समस्या, रफीगंज प्रखंड में बस पड़ाव का निर्माण, हसपुरा प्रखंड में बरियल ग्राउंड के निकट शौचालय का निर्माण की समस्या, सष्टम वित्त के अंतर्गत ली गई योजनाए इत्यादि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, खनिज विकास पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया गया एवं जिला परिषद सदस्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

इस बैठक में विधायक गोह भीम सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद प्रमिला देवी, सभी 28 जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजू प्रसाद एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You May Have Missed