मंडलकारा में औचक निरीक्षण ,तान्या पटेल ने कहा — बंदियों को भी है न्याय और सम्मान का अधिकार,  सतर्क रहे जेल प्रशासन

औरंगाबाद:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने शुक्रवार को मंडल कारा, औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेलर सरोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सचिव ने जेल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और बंदियों की स्थिति, सुविधाओं तथा विधिक सहायता से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कैदियों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल प्रशासन को कई तात्कालिक निर्देश दिए।

सचिव ने कहा कि — “यदि कोई बंदी निजी अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, तो वे जेल भ्रमण अधिवक्ता या कारा प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क करें, ताकि उन्हें पैनल अधिवक्ता की सेवा तत्काल मिल सके।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल परिसर की साफ-सफाई, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम, और बरसाती रोगों से सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कारा प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मिलने वाला भोजन मेनू के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि कैदियों में असंतोष या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं न उत्पन्न हों।

सचिव ने यह भी कहा कि नये बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जाए तथा यदि वे विधिक सहायता चाहते हैं तो उन्हें प्रक्रिया से अवगत कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी निकिता राज, शिवांगी कुमारी, एवं अमरेश कुमार दीपक, साथ ही उप प्रमुख प्रतिरक्षा अधिवक्ता अभिनंदन कुमार और चंदन कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।