AURANGABAD : सुजीत हत्याकांड के आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार, परिवार को मिलेगी सुरक्षा- एसपी

FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK


शुक्रवार की शाम औरंगाबाद पुलिस के लिए न सिर सर्द बना हुआ है बल्कि सुजीत मेहता के हत्याकांड का उद्भेदन करना किसी चुनौती से कम नही है । क्योंकि जिस जगह पर अपराधियों ने उसकी हत्या की है वह आज से ही नही बल्कि कई वर्षों से अपराधियों का वह सेफ जोन माना जाता रहा है। कुछ वर्ष पहले उस जगह पर एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी,लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों के सूझबूझ के कारण घटना नही घट सकी थी। यही कारण हुआ कि जब दधपा गांव निवासी व पूर्व जिला पार्षद के पति सुजीत मेहता अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला। जबकि उसके साथ रहा दोस्त चंदन भी घायल हो गया। जिसका इलाज बड़े अस्पताल में किया जा रहा हैं। वैसे घटना के विरोध में शनिवार को सुजीत मेहता के परिवार व आमजनों ने शव को अम्बा थाना के बाहर रखकर जमकर विरोध किया। साथ ही थानाध्यक्ष को हटाने व अपराधियों के गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। जिसमें कई राजनीतिक दल के नेता भी शामिल थे। ऐसे में सुजीत की हत्या किसने की है। अभी तक इसका न तो परिजन खुलासा कर पा रहे हैं और न ही पुलिस।

ऐसे में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा का कहना हैं कि इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।फिलहाल परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रहा हैं और अगले आदेश तक मृतक के परिवार वालो को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। पूर्व में उन्होंने मुना सिंह नामक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर की थी। साथ ही और अन्य लोगों के ऊपर जानलेवा हमला भी किया था। जेल से छूटने के बाद बाद क्षेत्र में लगातार घूम रहा था। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने उसकी हत्या की हैं, लेकिन जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने मुना सिंह की हत्या दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी थी। जिस मामले में वह न सिर्फ जेल गया था। बल्कि उसकी सजा भी हुई थी,लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर वह जेल से बाहर आया हुआ था। शुक्रवार की शाम जैसे ही अम्बा बाजार से घर लौट रहा था वैसे अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे किन लोगों का हाथ हैं यह फिलहाल पुलिस व परिजनों से दूर है।