AURANGABAD- श्रेया हत्याकांड में SIT की प्रगति पर एसपी की नजर, समीक्षा के बाद जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

औरंगाबाद। नवीनगर में हाल ही में हुई छात्रा श्रेया की हत्या के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शुक्रवार को नवीनगर थाना का दौरा किया। उन्होंने विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा किए जा रहे अनुसंधान की समीक्षा की और मामले में लंबित बिंदुओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। परिजनों के आवेदन के आधार पर अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। वहीं इस संबंध में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रोहतास से चर्चा कर आवश्यक पत्राचार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्राप्त विसरा और अन्य जब्त प्रदर्शों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। तथा सभी संभावित और उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों का फुटेज प्राप्त कर उनकी जांच की जा रही है। सभी तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर उनका विश्लेषण किया जा रहा है। जांच के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने जनसहयोग से अपील करते हुए कहा कि यदि आम जनता के पास इस घटना के संबंध में कोई जानकारी है, तो उसे निम्नलिखित नंबरों पर साझा किया जा सकता है: 9431800106/72618 90909

इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से जांच में जुटा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने SIT को जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।