भोजपुर से दर्शन के लिए देव पहुंचे एसपी, देव दर्शन के बाद जेल दर्शन कराने में जुटी पुलिस , क्या है मामला

औरंगाबाद (बिहार)।
देव सूर्य मंदिर में मंगलवार की रात एक अनोखा “दर्शन ड्रामा” देखने को मिला, जब खुद को  एसपी बताने वाला एक युवक मंदिर पहुंचा और देखते-देखते थाने का मेहमान बन गया।

जानकारी के अनुसार भोजपुर निवासी आशीष कुमार नाम का युवक देव मेला में भगवान भास्कर का दर्शन करने आया था। लेकिन भारी भीड़ देखकर उसका धैर्य जवाब दे गया। फिर क्या था — फोन उठाया और सीधे औरंगाबाद एसपी को कॉल ठोक दिया, खुद को आईपीएस बताकर बोला, “सर, दर्शन नहीं हो पा रहा है, कुछ व्यवस्था कराइए।”

एसपी ने नियम के अनुसार नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को आदेश दे दिया कि “साहब” को दर्शन कराएं। आदेश मिलते ही युवक को वीआईपी दर्शन करा भी दिया गया, पर तभी थानाध्यक्ष को लगा — साहब की बोली में कुछ गड़बड़ है।

जांच शुरू हुई, पहचान की पुष्टि की गई, और जैसे ही पुलिस को यकीन हुआ कि ये “एसपी साहब” असली नहीं बल्कि फर्जी आईपीएस हैं, तुरंत लॉकअप का दर्शन करा दिया गया!

सूत्रों के अनुसार फर्जी आईपीएस महोदय सिर्फ दर्शन तक सीमित नहीं थे — उन्होंने खुद को अविवाहित बताकर महिला पुलिसकर्मियों से शादी का प्रस्ताव भी दे डाला था। कुछ श्रद्धालुओं से पैसे लेने की बात भी सामने आई है।

फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। देव दर्शन तो हो गया, पुलिस उसे जेल दर्शन कराने में जुटी है।