
डेहरी ऑन-सोन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एनडीए समर्थित प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि डेहरी विधानसभा को राज्य का विकास मॉडल बनाना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति को सत्ता की सीढ़ी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम मानते हैं।
मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री सिंह ने कहा, “डेहरी की जनता के सहयोग से हम एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे जहां हर गांव में रोशनी, हर घर में रोजगार और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।”
उन्होंने कहा कि अब वक्त नारेबाज़ी का नहीं, निष्पादन का है। एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की बुनियाद रखी है, और अब जिम्मेदारी हमारी है कि उस यात्रा को आगे बढ़ाया जाए।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सोनू सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने सालों तक सत्ता में रहकर जनता को केवल वादे दिए, आज वही लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं। “जनता जानती है कि डेहरी में विकास कौन चाहता है और कौन केवल राजनीति करना जानता है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आधारित उद्योग और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। साथ ही, महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को भी शीर्ष एजेंडा में शामिल किया गया है।
राजीव कुमार सिंह ने कहा —
“हम बूथ नहीं, दिल जीतने निकले हैं। जनता का प्यार ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और यही हमें विजय की ओर ले जाएगा।”
कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि वे घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव डेहरी के भविष्य की दिशा तय करेगा।

सभा में भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “विकास ही पहचान — सोनू सिंह हमारा मान” के नारे लगाए और एकजुट होकर जीत का संकल्प दोहराया।








