औरंगाबाद/बिहार
8 अगस्त की सुबह सलैया थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम-बूंदीबिगहा के पास भेड़ व्यापारी से करीब 300 भेड़ों को बंदूक की नोक पर लूट लिया।
वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि लोग समझ ही नहीं पाए और लुटेरे झुंड समेत फरार हो गए।
जैसे ही घटना की खबर पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, उन्होंने अनु.पु.स. (स्तर-02) के नेतृत्व में विशेष SIT टीम बना कर लुटेरों की तलाश में घेराबंदी शुरू कर दी। नतीजा — महज़ 48 घंटे में गिरोह का एक सदस्य रवि कुमार उर्फ़ पुटकेश्वर चौहान (धमनी, गया) दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को चौंकाते हुए कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की ‘भेड़ लूट’ की वारदातें अंजाम देता था। आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस का दावा – “जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे डाल देंगे।”