AURANGABAD : खराब ईट का प्रयोग देख भड़के डीडीसी,मुखिया व तकनीकी सहायक को लगाई फटकार

शुक्रवार को उप विकास आयुक्त औरंगाबाद द्वारा दाउदनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय एंव कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के कर्मियों का उपस्थिति की जांच की गई। इसके बाद उप विकास आयुक्त द्वारा तरारी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बन रहे जंक्शन चेंबर एवं सोख्ता निर्माण का निरीक्षण किया गया। इनमें खराब ईट का प्रयोग देखकर उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित मुखिया एवं तकनीकी सहायक को फटकार लगाया गया एवं उसको पुनः ठीक से बनाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद तरारी पंचायत में ही उनके द्वारा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कन्वर्जन से पंचायत में निर्मित हो रहे डब्ल्पीयू का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा भारत सरकार द्वारा तैयार एरिया ऑफिसर इंस्पेक्शन एप के माध्यम से मनरेगा अंतर्गत लगाए गए वृक्षारोपण की योजनाओं का तरारी एवं शमशेर नगर पंचायत में इंस्पेक्शन किया गया । उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वह अपना काम पूरी निष्ठा के साथ विभागीय दिशा- निर्देश के आलोक में करना सुनिश्चित करेंगे।

Previous post

AURANGABAD: शहर में जाम की स्थिति देख रुके डीएम , वहीं बुलाया अधिकारियों को कहा , रमेशचौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की करें तैनाती

Next post

AURANGABAD : शौच करने दौरान नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, घर मे मचा कोहराम

You May Have Missed