AURANGABAD : गर्मी से स्कुली बच्चों को मिलेगी राहत , डीएम ने समय सारणी में बदलाव का दिया आदेश

FRIENDS MEDIA DESK

जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि अब दिन के 10:30 बजे तक ही करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 29 अप्रैल से लागू होगा। जाहिर है कि फिलहाल स्कूलों का संचालन 11:30 बजे तक हो रहा है। जिले में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। जिसका असर स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल पड़ रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि हर रोज गर्मी के कारण स्कूली बच्चे बिमार हो रहे थे और अभिवावक लगातार विद्यालय के समय मे बदलाव करने के लिए डीएम से अपील कर रहे थे। जिसे देखते हुए डीएम ने आदेश जारी किया है । आदेश के मुताबिक सुबह 6:30 बजे से 10 :30 बजे तक ही स्कूल का संचालन होगा । इस आदेश को जिला शिक्षा पदाधिकारी व दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।