AURANGABAD: नवविवाहिता ने देवरों पर जबरदस्ती का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

औरंगाबाद:

जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के सदस्यों पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप लगाया है। मामले में हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

पीड़िता, जो पटना जिले की रहने वाली है, ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2025 को हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबोध सिंह नामक युवक से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के अगले दिन जब वह अपने ससुराल पहुंची, तो पति के व्यवहार को लेकर उसने कुछ आपत्तियाँ जताईं।

आवेदन के अनुसार, 23 अप्रैल की रात उसके साथ एक देवर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की और दूसरे देवर पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने अपने मायके वालों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत हसपुरा थाना में की गई।

थाना प्रभारी सरस्वती कुमारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी किसी को दोषी नहीं माना गया है और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आखिर पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही खुलासा हो सकता है।