राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज: जिला जज ने बीमा कंपनियों के साथ बैठक में दिया लक्ष्य

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के     लिए तैयारियां तेज
–जिला जज ने बीमा कंपनियों व अधिवक्ताओं संग की महत्वपूर्ण बैठक

आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राज कुमार द्वारा बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में एक अहम बैठक की गई।

बैठक में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय पांडेय, सचिव जगनारायण सिंह, विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि तथा इंश्योरेंस मामलों से जुड़े अधिवक्ता रजनी बल्लभ प्रसाद सिन्हा, अरविंद सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य संबंधितों ने भाग लिया।

बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार तथा न्यू इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंधक सहित विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की तुलना में इस बार अधिक संख्या में मामलों का निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

प्रधान जिला जज ने सभी पदाधिकारियों को स्वयं लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने की सलाह देते हुए कहा कि मोटर दुर्घटना वादों के त्वरित निष्पादन से पीड़ितों को तात्कालिक आर्थिक सहायता मिलती है, जो उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सहायक सिद्ध होती है।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में अब बहुत कम समय बचा है, इसलिए युद्धस्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जा सके।

आम जनता से भी अपील
प्रधान जिला जज ने आम लोगों से अपील की कि वे 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। कोई भी व्यक्ति अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।