AURANGABAD: गांधी मैदान समेत सभी प्रशासनिक कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी, जानिए कब कहां फहराया जाएगा तिरंगा

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

75वी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) के अवसर पर गांधी मैदान समेत विभिन्न प्रसाशनिक कार्यालयों में झंडोत्तोलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। निश्चित तय समय पर सभी जगहों पर झण्डोत्तोलन किया जाएगा। सबसे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सबसे 7:30 पूर्वाहन में अपर समाहर्ता/उप विकास आयुक्त के
आवास पर झंडोत्तोलन किया जाएगा । इसके बाद 7:50 पूर्वाहन में अनुमण्डल पदाधिकारी आवास पर।8:15 पूर्वाहन में जिला पदाधिकारी आवास पर। वहीं 9:00 पूर्वाहन में गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया जाएगा। 9:45 पूर्वाहन में समाहरणालय परिसर में।9:50 पूर्वाहन में उप विकास आयुक्त (डीआरडीए) कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा । ततपश्चात 10:00 पूर्वाह्नन में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा। 10:30 पूर्वाहन में जिला परिषद् , कार्यालय परिसर में इसके बाद 11:00 पूर्वाहन में पुलिस लाईन, औरंगाबाद में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

सशस्त्र बलों द्वारा ग्राउंड में किया गया पूर्वाभ्यास

शहर के गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित होने वाली 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का सशस्त्र बल, होमगार्ड, महिला सशस्त्र बल एवं डीएपी के द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार, मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने पैरेड ग्राउंड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं स्कुली बच्चे द्वारा राष्ट्रगान का भी अवलोकन किया। गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 9:00 गांधी मैदान में जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जाएगा। समारोह के दौरान कोई कमी न हो इसे लेकर एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास किया गया।