AURANGABAD : पुलिस ने 48 घण्टे में सुलझाया दुष्कर्म कांड ,02 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

औरंगाबाद । पुलिस ने महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता नीति के तहत तेजी से कार्रवाई करते हुए नवीनगर थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 19 जनवरी 2025 को नवीनगर थाना को सूचना मिली कि नवीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ कॉलोनी से एक लड़की का अपहरण कर, उसे पीपरा गांव के पास पुनपुन नदी के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर नवीनगर थाना में कांड संख्या 18/25, दिनांक 19.01.2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम को मामले की जांच तेजी से पूरी करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

SIT ने सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन, गुप्त सूचनाओं का संकलन, मानव सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

1. निरंजन उर्फ बाबा (उम्र: 24 वर्ष)
पिता: स्व. अमेरिका चंद्रवंशी
निवासी: जेठिया सिमरी, थाना-नवीनगर, जिला-औरंगाबाद

2. प्रभात कुमार उर्फ मुनचून (उम्र: 20 वर्ष)
पिता: विजय सिंह
निवासी: जेठिया सिमरी, थाना-नवीनगर, जिला-औरंगाबाद

प्राथमिकी में दर्ज अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

औरंगाबाद पुलिस का यह कदम महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर सख्त कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित करने का एक और प्रमाण है।

You May Have Missed