खनन माफियाओं पर चला पुलिस का हंटर,हजारों घनफिट बालू की जब्ती से मचा हड़कंप

औरंगाबाद पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 9300 घनफीट अवैध बालू को जब्त कर खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी है।

दिनांक 15 जून 2025 से पूरे बिहार में अवैध बालू खनन प्रतिबंधित है, केवल सेकेंडरी लोडिंग एवं के-लाइसेंस के माध्यम से ही बिक्री और परिवहन की अनुमति है। इसके अनुपालन में खनन विभाग और औरंगाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में विभिन्न थानों की टीमों ने छापेमारी अभियान चलाया।

🔸 दाउदनगर थानांतर्गत मेवा बिगहा से 800 घनफीट बालू जब्त कर कांड संख्या 433/25 दर्ज किया गया।
🔸 भगवान बिगहा सोन किनारे से 2500 घनफीट बालू जब्त, कांड संख्या 434/25 दर्ज।
🔸 भगवान बिगहा काली घाट से 3000 घनफीट बालू जब्त, कांड संख्या 435/25 दर्ज।
🔸 इसी काली घाट क्षेत्र से पुनः 3000 घनफीट बालू जब्त, कांड संख्या 437/25 दर्ज।

जब्त बालू का उठाव मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी से कराया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और आगे भी ऐसे अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

👉 पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।