AURANGABAD – दो शातिर लुटेरों का पुलिस ने दबोचा धर , पूर्व में भी कई कांडों में जा चुके हैं जेल

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । बारूण पुलिस ने बुधवार को दो लुटेरों का धर दबोचा है । गिरफ्तार लुटेरो में रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुली क्वार्टर निवासी मोनू कुमार राम उर्फ बेगवा एवं रत्तू बिगहा निवासी पप्पू यादव उर्फ प्रिंस राज बताए हैं। जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि वर्ष – 2019 में बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -19 पर आकाश गंगा होटल के समीप लूटपाट की घटना हुई थी, जिसमें पीड़ित माली थाना क्षेत्र के सुमन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने डरा-धमका कर उसकी बाइक, 1900 रूपए नगद सहित एक मोबइल फोन लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

तत्पश्चात मामले में कांड दर्ज कर अप्राथमिकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी,जिसमें बुधवार को इन दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके पहले भी लूटपाट सहित अन्य अपराधिक मामलों में ये जेल जा चुके हैं। मामले में दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में कई गयी है।

You May Have Missed