AURANGABAD- जज की मां के गले से चैन खींचने वाले स्नैचर को पुलिस ने 48 घंटे अंदर दबोचा , जानिए कौन है वह ?

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद :- पुलिस ने एक फिर बहादुरी दिखाते हुए एक चैन स्नैचर का धर दबोच लिया है। बुधवार को सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की दोपहर ब्लॉक कॉलनी में स्थित न्यायाधीशों के आवासीय परिसर में मास्क पहने बाइक सवार दो उचक्कों ने व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम वन के मां के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे । इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर शहर से ही एक स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छिनतई की इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए स्नैचर की पहचान शहर के ही दानी बिगहा स्थित गौतम बुद्ध नगर मुहल्ला निवासी नथुनी साव के पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। एक अन्य स्नैचर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी लालू महतो के पुत्र शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम वन सौरभ सिंह की मां रीता सिंह दोपहर में अपने आवास के गेट के सामने बच्चों को खेला रही थी। तभी मास्क पहने दो चेन स्नैचरों ने उनकी मां के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए थे , हालांकि आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी घटनाक्रम कैद हो गई थी। छीने गए सोने की चैन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।