AURANGABAD : रामनवमी व छठ पर्व को लेकर पुलिस की गतिविधि तेज , शहर में किया गया फ्लैग मार्च

FRIENDS MEDIA DESK

By-Kapil Kumar

रामनवमी एवं छठ पर्व को लेकर पुलिस की गतिविधि तेज हो गयी है । जिला प्रशासन की ओर से होने वाली सुरक्षा व्यवस्था को मध्येनजर शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी कर रहे थे। इस मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। वही बिहार पुलिस, सीआरपीएफ ,एसटीएफ सहित अन्य पुलिस बल पूरे शहर के विभिन्न मोहल्लों व गलियों का मुआयना करते नजर आएं। शहर के कलेक्ट्रेट से निकली फ्लैग मार्च पुरानी जीटी रोड होते हुए धर्मशाला चौक, धरणीधर रोड, शाहपुर अखाड़ा तक एवं टिकरी रोड होते हुए बाईपास व रमेश चौक सहित विभिन्न मुहल्लों में मुआयना किया। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि दोनों पर्व काफी महत्वपूर्ण है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम शहर से लेकर पूरे जिले में कायम रहेगा।

कहीं पर किसी प्रकार का कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तभी चौक चौराहों व चिन्हित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। रामनवमी व छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस पदाधिकारी हर मुहल्लों में गश्ती करते रहेंगे। जिला प्रशासन इन दोनों पर्व को लेकर काफी अलर्ट है। पूरे जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूरा जिला सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था किया गया है । वही किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पुलिस बल अपने ड्यूटी में तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजरें टिकी रहेगी । वहीं उन्होंने आम पब्लिक से अपील किया है कि वे शांति माहौल में रामनवमी पर्व व छठ पर्व को मनाएंगे। साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। और खुद से एक जिम्मेवारी नागरिकता की निभाते हुए खुशहाली व उत्साह पूर्वक पर्व को मनाएंगे। इस मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

You May Have Missed