AURANGABAD- भूमि विवाद में चाचा पर गोली चलाने वाला भतीजा गिरफ्तार , 18 कट्ठा जमीन का है विवाद

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद। जमीनी विवाद में चाचा को गोली मारकर जख्मी करने वाला आरोपी भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मंगलवार की शाम नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंकोरहा गांव में घटी थी , जहां पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा को ही गोली मारकर जख्मी कर दिया था । हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को सदर एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंगलवार की देर शाम दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी जिसमें चाचा गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गए।

ज़ख्मी व्यक्ति की पहचान उसी गांव निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र सिंह बताए जाते हैं। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह अस्पताल में इलाजरत है, जिनकी हालत सामान्य है। एसडीपीओ ने बताया कि अंकोरहा गांव में तड़का की जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था । इसी क्रम में मंगलवार की शाम भतिजे ने चाचा को गोली मारकर ज़ख्मी कर दिया गया। मामले में जख्मी सुरेंद्र सिंह के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें रोहतास ज़िले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्र के धावां गांव निवासी ज़ख्मी के भाई हरेंद्र सिंह, भतीजा प्रभाकर सिह उर्फ लड्डू सिंह एवं लंकेश सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छान-बीन की जा रही हैं।

18 कट्ठा जमीन के लिए दो भाइयों में है विवाद

एसडीपीओ ने बताया कि दो भाईयों के बीच करीब 18 कठ्ठा तड़का की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें आरोपित पक्ष जख्मी को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता है जिसमें घटना कारित किया गया। इस गोलीबारी में जख्मी व्यक्ति की हालात सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल वह इलजरात हैं। उनके फर्द बयान के आधार पर सगे भाई सहित दो भतीजों को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुऐ हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपित पक्ष जख्मी को तड़का की जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता है जिसमें घटना कारित किया गया। इस मौके पर एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज मौजूद रहीं।