औरंगाबाद में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई , 100 KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्त में

FRIENDS MEDIA DESK

औरंगाबाद जिले में पटना की एनसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के ओवरब्रिज से एक कार में लदे 100 किलो गांजा जब्त किया है । इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार पटना की एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा से बड़ी मात्रा में कार द्वारा गांजे की खेप औरंगाबाद के रास्ते गुजरने वाली है । सूचना के आधार पर टीम औरंगाबाद पहुंची और उक्त कार पर नजर रखने लगी। जैसे ही सोमवार को वह कार ओवर ब्रिज के पास पहुंची वैसे ही एनसीबी के सदस्यों ने उसे घेर लिया । वहीं उसमें सवार रहे तस्कर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि एनसीबी की टीम ने उन्हें यह मौका नहीं दिया और दबोच लिया । पकड़े गए तस्कर बलिया जिला निवासी अमरजीत कुमार एवं राजीव कुमार बताए जाते हैं । गांजे के साथ दोनो तस्करों को भी नगर थाना लाया गया है । टीम के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की है ।

You May Have Missed