AURANGABAD: अग्निपथ पर अग्निवीरों का तांडव , नेशनल हाईवे जाम , दो पुलिस जीप व चार स्कुली वाहन को फूंका

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

एक तरफ जहां अग्निपथ योजना के तहत सेना बहाली के विरोध में पूरा देश सुलग रहा हैं वहीं शुक्रवार की सुबह से बिहार के औरंगाबाद भी सुलगने लगा है। जिले के विभिन्न प्रखंडो में सेना के अभ्यर्थियों ने अलग अलग तरीके से उग्र प्रदर्शन व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं । कहीं रेलवे ट्रैक जाम कर , कहीं दिल्ली -कोलकाता हाइवे जाम कर तो कहीं वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी कर विरोध जता रहे हैं। शुक्रवार की सुबह से ही शहर के महाराणा प्रताप चौक पर सैंकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और सड़कों पर टायर जलाकर पूरी तरह नेशनल हाईवे को जाम कर दिया । जिससे पूरी तरह यातायात ठप हो गयी । मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी प्रदर्शन कर रहे छात्रों से उग्र न होने की अपील कर रहे हैं परन्तु वे सब कुछ भी सुनने को तैयार नही हैं।

पुलिस जीप समेत चार स्कुली वाहनों में लगाई आग

जलता स्कुली वाहन

अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर भी न सिर्फ जमकर बबाल काटा बल्कि एक पुलिस जीप और चार स्कुली वाहनों को भी आग के हवाले कर फूंक डाला । जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं एक निजी स्कूल में भी तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की गई । सूत्रों की माने तो प्रदर्शनकारियों की तीतर – बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा । वहीं दाउदनगर में कई थानों के पुलिस बल के साथ साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी कैम्प किये हैं । वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय -गया रेलमार्ग पर भी जाखिम स्टेशन पर छात्रों ने पूरी तरह रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन किया । इस दौरान घन्टो रेल परिचालन ठप रहा । छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने सेना बहाली की जो प्रक्रिया अपनाई है वह कहीं से भी छात्रों के हित मे नही है।