औरंगाबाद/बिहार : जिलेवासियों के लिए रेल संपर्क के क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी आई है। महागठबंधन के नेता व औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार कुशवाहा एवं भाजपा नेता संजय मेहता के प्रयासों से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार से ठहराव शुरू हो गया। पूर्वाह्न 11:45 बजे सांसद अभय कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
गया से यह ट्रेन सुबह 10:50 पर खुलेगी और 11:40 बजे अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी। यहां से 11:45 पर प्रस्थान कर यह डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला जंक्शन, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ठहराव से औरंगाबाद सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान सांसद कुशवाहा ने इस ट्रेन के ठहराव की जोरदार मांग उठाई थी। वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ने भी नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन धार्मिक और क्षेत्रीय दृष्टिकोण से बेहद अहम है, क्योंकि यह देवकुंड, देव सूर्य मंदिर, उमगा, गजना धाम और देवघर जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों से जुड़ा हुआ है। लाखों श्रद्धालु व यात्री प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं।
इस प्रकार, विभिन्न दलों के नेताओं के संयुक्त प्रयास से औरंगाबाद जिले को रेल संपर्क के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है, जिससे यात्रियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।