मोटरसाइकिल लूट कांड: पुलिस ने की तत्परता से 24 घंटे में खुलासा, देसी कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार

औरंगाबाद बिहार : 23 नवंबर 2024 को उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई मोड़ के पास एक व्यक्ति से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूटने की घटना हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू की और थाना कांड संख्या 124/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

कांड की जांच और एसआईटी का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया। टीम को निर्देशित किया गया कि लूट में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया जाए।

तत्परता से कार्रवाई और गिरफ्तारी

SIT ने तकनीकी साक्ष्य और मानव खुफिया नेटवर्क के आधार पर छापेमारी की। ग्राम तेयाप विगहा से दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

दूसरे कांड की दर्ज की गई प्राथमिकी

बरामदगी और जांच के आधार पर उपहारा थाना कांड संख्या 125/24, दिनांक 24 नवंबर 2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-बी)ए/26/35 में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई।

अपराधियों ने किया अपराध स्वीकार

तीनों विधि विरुद्ध बालकों और एक अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल को बुधई मोड़ के आगे पानी में फेंक दिया था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।