मोकामा अपडेट: दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं, अंदरूनी चोटों से हुई — पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सच

रिपोर्ट: फ्रेंड्स मीडिया | मोकामा, बिहार

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर नया खुलासा सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुलारचंद यादव की मौत सिर्फ गोली लगने से नहीं हुई, बल्कि उनके फेफड़े फटने, कई पसलियां टूटने और अंदरूनी रक्तस्राव के कारण हुई है।

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि छाती पर जबरदस्त प्रहार हुआ था, जिससे फेफड़ा फट गया और मौत हुई। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली लगने के बाद भागदौड़ या झड़प के दौरान गाड़ी की टक्कर या किसी भारी वस्तु से टकराव हुआ होगा।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है — गोली चलने की पुष्टि जरूर हुई है, परंतु अंतिम कारण “आंतरिक चोटें” बताई गई हैं।

घटना मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतार गांव के पास चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी।
दुलारचंद यादव इलाके के चर्चित नामों में से एक थे और बीते कुछ वर्षों में कई राजनीतिक गुटों से भी उनका संबंध बताया जाता रहा है।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद गोलियों के खोखे और वाहन के टायर के निशान की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। इधर, ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं में इस खुलासे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि — “क्या दुलारचंद की हत्या सुनियोजित थी, या झड़प में हुई दुर्घटना?”