AURANGABAD : पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नाबालिग मोबाईल चोर हुआ फरार

औरंगाबाद जिले में एक बार फिर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक नाबालिग मोबाइल चोर पुलिस के चंगुल से फरार हो गया । पुलिस उसे पुनः पकड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है । सूत्रों के मुताबिक सोमवार की देर शाम पुलिस उसे जसोइया मोड़ के समीप से मोबाईल चोरी करते पकड़ा था । जिसके बाद मंगलवार को नगर थाना की पुलिस उसे जुमनाइल कोर्ट में लेकर गयी थी। जहां से कोर्ट ने उसे गया रिमांड होम में भेजने का आदेश दिया । इसी क्रम में पुलिस उसे पुलिस जिप के बजाए ऑटो से उसे लेकर नगर थाना लौट रही थी । जैसे ऑटो शहर में स्थित बड़ी मस्जिद के पास पहुंची वैसे ही वह नाबालिग ऑटो से कूद गया और भिड़ का सहारा लेकर पुलिस की आंखों से ओझल हो गया । इस घटना के बाद पुलिस महकमे में किरकिरी शुरू हो गयी है। हालांकि पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है । वैसे जिले में यह कोई नई घटना नही है इससे पहले भी बाल सुधार गृह व पुलिस के चंगुल से कई अपराधी फरार हो चुके है ।