FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से एक समाज को झकझोर देने वाली कहानी सामने आयी है। जहां एक विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटका दिया गया। ताकि यह हत्या नहीं आत्महत्या प्रतीत हो। ऐसा हम नहीं बल्कि स्थानीय के साथ साथ मामले की जाँच करने पहुंचे एएसआई सुदर्शन राम का भी कहना है। उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत होता है की पहले विवाहिता की गला दबाई गयी है फिर उसे फंदे से लटकाया गया है।
पूरा मामला है – झारखंड के चतरा जिला की रहनेवाली प्रतिमा की शादी 2018 में पडरिया गांव निवासी हिमांशु शर्मा के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्ष तक सब ठीक ठाक चलता रहा। प्रतिमा का एक 2 वर्ष का पुत्र भी है। मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु को शराब पीने की आदत थी और शराब के नशे में वो अपनी पत्नी से हमेशा दहेज को लेकर मारपीट किया करता था। हालाकिं ग्रामीण कई बार दोनों के बिच समझौता करा चुके थे मगर आज न जाने उसके मन मे कौन सा शैतान जाग उठा और अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली। आसपास के लोगों ने बताया की प्रतिमा अपने न्याय के लिए कई बार थाने गई थी घटना के दिन भी गयी मगर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे थाने से बैरन लौटा दिया। सोमवार की देर शाम जब ग्रामीणों को उसकी मौत की भनक लगी तो घटना स्थल पर जा पहुंचे। तबतक घर के सभी परिवार फरार हो चुके थे । ग्रामीणों ने देखा कि मृतिका के गले में दुपट्टे का फंदा लगा पंखे से शव लटका है हालांकि मृतिका के पैर जमीन से सटे थे। इधर घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाने के एएसआई सुदर्शन राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा आगे की जांच में जुट गए । पुलिस ने भी प्रथम दृष्ट्या हत्या की बात कही। सूत्रों के मुताबिक शेरघाटी से मृतिका के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरे गांव में इस बात की चर्चा है की पुलिस ने इस मामले को हल्के में न लेकर त्वरित कार्रवाई कर देती तो शायद प्रतिमा आज इस दुनिया मे रहती । हालाकिं पूरा मामला क्या यह तो जाँच का विषय है