गया (बिहार)। गया में भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के पुत्र सुबाब कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अपराधी की पहचान बंटी पासवान के रूप में हुई है, जिसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार और एक बाइक बरामद की है।
हत्या के बाद बढ़ा था तनाव
कुछ दिन पहले भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुबाब कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात शहर के बीचोबीच हुई थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए थे और लोगों में रोष था।
गुप्त सूचना पर हुई मुठभेड़
एसएसपी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) को सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल अपराधी बैरागी मोहल्ले में छिपे हैं। पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक को गोली लगी और दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
बीजेपी नेताओं ने पुलिस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि न्याय की दिशा में यह अहम कदम है। वहीं विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि जब आरोपी खुलेआम घूम रहे थे तो पुलिस पहले क्यों नहीं सक्रिय हुई।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस जल्द पूरे गिरोह का खुलासा करने का दावा कर रही है।







