मोकामा हत्याकांड में बड़ा एक्शन: अनंत सिंह गिरफ्तार, कई पुलिस अफसर निलंबित – पूरे जिले में मचा हड़कंप

मोकामा में हुए दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने अब बड़ा रूप ले लिया है। शनिवार देर रात पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले में पुलिस की लापरवाही और सूचना लीक होने के आरोप में कई पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कुछ का तत्काल तबादला कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय पुलिस पर यह आरोप लगा था कि हत्या से पहले और बाद में संदिग्धों की गतिविधियों की सूचना होने के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं की गई। इसी आधार पर पटना रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागीय जांच के बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई है।

हत्या और गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि

दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर की शाम प्रचार के दौरान हुई थी। गवाहों के मुताबिक़ पहले गोली चलाई गई, फिर वाहन से कुचलने की कोशिश की गई। इस वारदात में अनंत सिंह सहित चार-पांच नामजद आरोपी बनाए गए थे। शनिवार को विशेष टीम ने पटना से अनंत सिंह को गिरफ्तार कर गोपनीय स्थान पर स्थानांतरित किया।

पुलिस महकमे में हड़कंप

गिरफ्तारी के साथ ही मोकामा पुलिस पर कार्रवाई की गाज गिरी है। थाना प्रभारी,एक एएसआई, दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं, क्षेत्रीय निरीक्षक और एक डीएसपी रैंक अधिकारी का तबादला अन्य जिलों में किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता और चुनावी संवेदनशीलता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

राजनीतिक हलचल और माहौल

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में सियासी पारा चढ़ गया है।
जन सुराज और राजद समर्थकों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि जेडीयू नेताओं का कहना है कि यह राजनीतिक साजिश है।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

प्रशासन की सख्ती

पटना पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि “चुनाव के दौरान किसी भी स्तर पर पुलिस की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
साथ ही, जांच पूरी होने तक निलंबित पदाधिकारियों को लाइन हाजिर रहने का आदेश दिया गया है।