AURANGABAD : नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई , एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

औरंगाबाद । पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली एरिया कमांडर बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। बिहारी रवानी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह करीब 17 मामलों में वांछित था।

4 जून 2024 की रात करीब 1:00 बजे, रफीगंज थाना अंतर्गत ग्राम पोगर में स्थित उषा ईंट भट्ठा पर कुल नौ नक्सली हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे। उन्होंने भट्ठा मालिक के लड़के, कर्मियों और जेसीबी चालक के साथ मारपीट की और धमकी दी कि पांच वर्षों से लेवी नहीं पहुंचाई गई है। इसके बाद नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी। भट्ठा मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर रफीगंज थाना में कांड संख्या 216/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ सदर औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बिहारी रवानी को ग्राम चंदौल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद बिहारी रवानी ने अपने बयान में स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा है। उसने बताया कि संगठन के लिए पैसे की व्यवस्था वह ईंट भट्ठा, सड़क निर्माण कंपनी और अन्य निर्माण कंपनियों से लेवी के रूप में करता था। उसने खुलासा किया कि ग्राम पोगर स्थित उषा ईंट भट्ठा के मालिक से लेवी की मांग की गई थी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके चलते उन्होंने योजना बनाई कि भट्ठा मालिक और मैनेजर को उठा लेंगे, जिससे इलाके में दहशत फैलेगी और लोग आसानी से पैसा देने लगेंगे। योजना के तहत ही उन्होंने 4 जून की रात हमला किया और जेसीबी मशीन को जला दिया।

औरंगाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल एक खतरनाक नक्सली गिरफ्तार हुआ है, बल्कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर भी कड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी जा रही है।