चुनाव में शराब पार्टी प्रत्याशियों को पड़ेगी महंगी, भारी मात्रा में शराब व वाहन समेत 39 गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के पालन और अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए औरंगाबाद जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने सघन छापामारी अभियान चलाया।
31 अक्टूबर को की गई कार्रवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें शराब बिक्री, सेवन और तस्करी में लिप्त आरोपी शामिल हैं।

नवीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में झारखंड से आ रही Swift Dzire कार से 1000 बोतल देशी शराब (लगभग 300 लीटर) बरामद की गई।
इसके अलावा कुटुम्बा, सलैया, जम्होर और दाउदनगर थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई।
ड्रोन की मदद से हसपुरा क्षेत्र के कई गाँवों में अवैध शराब भट्टियाँ नष्ट की गईं।

अभियान में 1052 लीटर देशी, 9.75 लीटर विदेशी शराब, 8300 किलोग्राम जावा महुआ, 1 कार और 2 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन के दौरान निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।