AURANGABAD: शराब ने ले ली राजस्व कर्मचारी की नौकरी, नशे में होकर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने कर दिया नौकरी से मुक्त

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा बुधवार को राम प्रसाद राजस्व कर्मचारी, हल्का – बाजार वर्मा एवं अमारी, अंचल कार्यालय, गोह को अनिवार्य सेवानिवृति का दंड देते हुए नौकरी से मुक्त कर दिया है। राम प्रसाद को कुटुम्बा प्रखण्ड के निर्वाचन हेतु दिनांक- 06.12.2021 को निर्वाचन संबंधी सामग्री के साथ निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।उन्होंने सामग्री प्रखण्ड कार्यालय से प्राप्त की तथा उसे लेकर बूथ पर न जाकर कही और चले गए। जिला गोपनीय शाखा को उनका वीडियो प्राप्त हुआ जिसमे वे नशे में थे जिसके आलोक में उन्हें निलंबित किया गया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई।

अपने बचाव में राम प्रसाद ने वीडियो में स्वयं का होना स्वीकार किया किंतु उसे नशे में न होकर बीमारी कारण बताया। विभागीय कार्यवाही में निष्कर्ष निकला कि राम की तबियत खराब नहीं थी, अपितु उनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गयी थी। उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।निलंबित राजस्व कर्मचारी ने अभी तक जमानत नहीं ली थी एवं अपने निलंबन अवधि में भी अपने निर्धारित मुख्यालय से भी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। विडियो से भी कार्य में लापरवाही और नशे में होने की बात सही प्रतीत हुई है।

पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर कुटुम्बा प्रखण्ड अन्तर्गत पीठासीन पदाधिकारी (PO) के रूप में प्रतिनियुक्त होने के बावजूद निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करना, उदासीनता दिखाना एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन, उनके स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है। उक्त से राम प्रसाद राम (निलम्बित) राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध आरोप प्रमाणित होता है, जो बिहार मद्यनिषेध
और उत्पाद अधिनियम-2016 के धारा-37 की कंडिका – (क) एवं 37 ( ख ) एवं अन्य सुसंगत धाराओं तथा बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली – 1976 के कंडिका – 3.1 के उप कंडिका–(i), (ii), (iii) एवं नियम- 04 (यथा संशोधित नियमावली-2017) में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है।

जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त प्रतिवेदन के आलोक में उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही अन्य सभी पदाधिकारियों को भी निर्देश जारी किया है कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी स्तर के कर्मी द्वारा लापरवाही को स्वीकार नही किया जायेगा तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसमे सेवा से बर्खास्तगी भी शामिल है।