AURANGABAD : शराबबंदी और नीरा की व्यापक बिक्री के लिए पुरजोर अभियान चलाएगी जीविका

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

शराबबंदी के लिये चलेगा लगातार अभियान -डीपीएम जीविका

गुरुवार को औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में स्थित जीविका कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही शराबबंदी और नीरा के लिए विशेष अभियान चलाने की बात सभी जीविका कर्मियों को बताई गई। वहीं नए वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं की जानकारी भी जीविका समूह तक पहुंचे इसके लिए संकुल स्तरीय संघ की बैठक में संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को विशेष रुप से बैठक में आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संचार प्रबंधक और बारुण प्रखंड के मेंटर राजीव रंजन ने बताया कि संकुल स्तरीय संघ की बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए सभी विभागों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक माह बैठक में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया है। जिससे समस्त योजनाओं के बारे में लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके।

इसके साथ ही शराबबंदी के लिए जीविका द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अलावा प्रभात फेरी और प्रत्येक समूह में शराब सेवन के दुष्परिणामओं की भी चर्चा की जाती है। बैठक के दौरान वित्तीय समावेशन के साथ ही सामाजिक विकास के अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। वही नीरा के व्यापक बिक्री और प्रचार के लिए भी प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिंकी कुमारी ने सभी कर्मियों को जानकारी दी। बैठक में बैंकिंग कंसलटेंट प्रमोद सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिंकी कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार, शिल्पी कुमारी पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, सुरंजन, संजय, मंजू कुमारी महज़बी के साथ ही कई सामुदायिक समन्वयक उपस्थित थे।

गौरतलब हो की जीविका के स्वयं सहायता समूह में सरकार की हर योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाती है । इसी क्रम में शराबबंदी के खिलाफ पुरजोर अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया जा रहा है।इस संबंध में प्रत्येक प्रखंड में जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार द्वारा बैठक कर सभी संबंधित कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया जा रहा है।