AURANGABAD : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बभण्डी में औद्योगिक मेला का हुआ आयोजन

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले के बभण्डी में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, LWE बभण्डी में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय औद्योगिक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य सह नोडल पदाधिकारी, संस्थान के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया । इस मेले में भिन्न-भिन्न संस्थाओं से 250 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। श्री सिमेंट औरंगाबाद एवं विजन इण्डिया, हाजीपुर नोएडा द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए कैम्पस सलेक्सन  कराया गया। जिसमें 71 (एकहत्तर) प्रशिक्षणार्थी का INTERVIEW श्री सिमेंट, औरंगाबाद एवं विजन इण्डिया, हाजीपुर नोएडा से गठित चयन समिति द्वारा लिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन सीआई लाल मोहन प्रसाद ने किया । वहीं कार्यक्रम में मंगलाचरण,मदन राम ,अजय राय, सौरभ राज , जितेंद्र कुमार, सुशीला, दूधनाथ प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे ।

Previous post

AURANGABAD: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा मंत्रालय की ओर मनाया गया ऊर्जा महोत्सव, गिनाई गई विभाग की उपलब्धियां 

Next post

13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा मुहीम, हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगा प्राधिकार -जिला जज 

You May Have Missed