AURANGABAD: कार व पीकअप से भारी मात्रा में गांजा बरामद , उड़ीसा एवं झारखंड से लाई जा रही थी जिले में

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला के पुलिस ने शुक्रवार को एक कार व पिकअप से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है । यह कार्रवाई दाउदनगर पुलिस के द्वारा की गई है । प्रेसवार्ता कर दाऊदनगर के एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हुंडई कार एवं एक पिकअप पर गांजा लाद कर औरंगाबाद से दाउदनगर के रास्ते हसपुरा की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद तत्काल धावादल का गठन कर दाउदनगर- गोह – गया रोड स्थित गाजा विगहा के समीप वाहन जांच शुरू की गई । कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया । वहीं उसके पीछे आ रही एक हुंडई कार का चालक भागने का प्रयास किया परन्तु धावादल ने पकड़ लिया । वाहन की तलाशी के क्रम में पिकअप से एक-एक Kg का 20 पैकेट तथा कार से 10 Kg गांजा बरामद हुई । साथ दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में हसपुरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी व कार चालक रौशन कुमार व ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी पीकअप चालक विश्वनाथ कुमार शामिल हैं। दोनो ने पुलिस को बताया गया कि वह उड़ीसा एवं झारखंड से गांजा लाकर हसपुरा में व्यापार करता है। पूर्व में भी वह औरंगाबाद के देव मोड़ के पास गांजा के साथ पकड़ा गया था। वहीं दोनों वाहनों और मोबाईल को पुलिस में जब्त कर लिया है । प्रेस वार्ता में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली एवं सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे