पटना के Hotel Samrat International में भीषण आग! जान बचाने को खिड़कियों से कूदे लोग, 5 अस्पताल में भर्ती

पटना, 28 जुलाई 2025
राजधानी पटना के डाकबंगला क्षेत्र स्थित मशहूर Hotel Samrat International में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह लग्ज़री होटल कोतवाली थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त इलाके में स्थित है, जहां रात करीब 1:30 बजे आग की लपटें उठनी शुरू हुईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल के भीतर उस समय करीब 25-30 लोग मौजूद थे। अचानक धुएं और लपटों से पूरा होटल घिर गया, जिससे अफरातफरी मच गई। घबराहट में आकर तीन लोगों ने कमरे की खिड़की से छलांग लगा दी, जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 5 लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती करवाया गया है। दमकल विभाग की तत्परता से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गश्त के दौरान आग पर पुलिस की नजर पड़ी और तत्काल दमकल को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

आग इतनी भीषण थी कि आसपास की बिल्डिंगों को भी ऐहतियातन खाली करवाया गया। देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा। एंबुलेंस और पुलिस बल की कई टीमें मौके पर डटी रहीं।

हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन होटल में आग लगने की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस और अग्निशमन विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

होटल सम्राट, जो पटना का एक प्रतिष्ठित नाम है, उसमें इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से लेकर होटल प्रबंधन तक की भूमिका अब जांच के घेरे में है।


जुड़े रहिए “फ्रेंड्स मीडिया” के साथ – हर सनसनी खबर सबसे पहले।