AURANGABAD : केंद्रीय विद्यालय में हिंदी दिवस पर शुरू हुई हिंदी पखवाड़ा, छात्रों ने हिंदी भाषा मे दी कई प्रस्तुति

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन करते हुए हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में प्राचार्य डॉ अनूप शुक्ला के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हिंदी भाषा में ही किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान के अध्यापक राकेश कुमार द्विज द्वारा भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा पुस्तकालय अध्यक्ष संजय कुमार  द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त  निधि पांडे जी का संदेश सभी के लिए शब्दशः प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा नवमी की छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को प्रतिपादित करता हुआ मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा अष्टमी की रीति राज एवं प्रीतमानंद गुप्ता द्वारा हिंदी राजभाषा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठी की छात्रा वनिता द्वारा हिंदीभाषा की महान कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ‘झांसी की रानी’ को अपने ओजस्वी स्वरों में प्रस्तुत किया गया। कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वतीकी गई। को जीवन से अज्ञानता के अंधकार को मिटाने के लिए ‘हे! शारदे मां’ नामक स्तुति प्रस्तुत

विद्यालय के राजभाषा प्रभारी मनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि आने वाले 14 दिन तक विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत हिंदी भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, हिंदी नारा लेखन, हिंदी कथा वाचन, हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े से संबंधित चित्र, काव्य पाठ इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन होगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा राजभाषा हिंदी के शुद्ध लेखन वाचन इत्यादि कौशलों को विकसित करते हुए हिंदी भाषा को अभिव्यक्ति के साधन रूप में प्रयोग करने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया गया। उनके द्वारा उल्लेख किया गया कि केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद के कार्यालयीय कार्यों में विद्यालय नें शत-प्रतिशत हिंदी कार्यान्वयन के लक्ष्य को प्राप्त किया जिसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन के पटना संभाग से विद्यालय को प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम पंकज राठौर, कुमारी वंदना, आरती कुमारी, अशोक कुमार तथा अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।