शाहपुर आखाड़ा में U.K. valley Public School का भव्य उद्घाटन, सांसद अभय कुशवाहा ने शिक्षा को बताया समाज निर्माण का आधार


औरंगाबाद। शुक्रवार को सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर शाहपुर अखाडा औरंगाबाद में U.K. Valley Public School (यू.के. वैलीपब्लिक स्कूल) का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता एवम मंच संचालन संजीव सिंह के द्वारा की गई। जबकि निदेशक रवि रंजन कुमार वर्मा के सहयोग से आयोजित इस समारोह का उद्घाटन माननीय सांसद अभय कुशवाहा ने फीता काटकर किया।


उद्घाटन के अवसर पर सांसद ने विद्यालय की विशेषताओं की सराहना करते हुए कहा कि U.K. Valley Public School शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को खेल-खेल में, भयमुक्त और घर जैसा वातावरण प्रदान कर शिक्षा देने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाए, ताकि वंचित वर्ग के बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल सके और वे देश के विकास में योगदान दे सकें।


विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय कुमार ने बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि यहां आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, वाई-फाई सुविधा और खेल-कूद की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।


मंच संचालन करते हुए संजीव सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं, क्योंकि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है।


इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह समाजसेवी, प्राचार्या पूनम कुमारी, शिक्षिका मधु सिन्हा, पूनम सिंह, संजू गुप्ता, उज्ज्वल राज, राजद नेता चंदन कुमार, विकास मौर्य आर्मी के प्रतिनिधि, धर्मेंद्र मेहता, जदयू नेता उदय वर्मा, सत्येंद्र राम, रामप्रवेश भगत (पूर्व वार्ड पार्षद), उपेंद्र नाथ (पूर्व वार्ड पार्षद), नीरज गुप्ता,दिनेश मेहता, रौशन सुनार, सुनीता गुप्ता, विकास, अरुण वर्मा, उदय उज्ज्वल व शाहपुर अखाडा अध्यक्ष सुदेश्वर मेहता, ललन सिंह समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति और क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए शुभकामनाएं दीं।