सरकार का आदेश बेअसर, सर्विसबुक व एलपीसी देने के लिए मांगी जा रही है रिश्वत , ऑडियो हुआ वायरल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

एक तरफ सरकार ने सरकारी सेवक को रिश्वत नही लेने का हर वर्ष शपथ दिलवाती हैं।इसके बाद भी सरकारी सेवक रिश्वत लेने व देने से बाज नही आ रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला फिर से मिला हैं।औरंगाबाद
जिले में एक बार बना किसी डर व परवाह के नवीनगर प्रखंड के एक नाजिर द्वारा एलपीसी व सर्विस बुक देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। यह हम नही बल्कि एक वायरल ऑडियो बोल रहा है। हालाकिं यह ऑडियो कब का है ये बताना मुश्किल है । वहीं फ्रेंड्स मीडिया इस ऑडियो की पुष्टि भी नही करती है। अगर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह कारनामा नवीनगर ब्लॉक के नाजिर द्वारा एक ग्राम पंचायत सेवक से सर्विसबुक व एलपीसी उपलब्ध कराने की एवज में मांगी जा रही है। इस ऑडियो में सुना भी जा रहा है।हालांकि की इसकी जानकारी डीएम सौरभ जोरवाल को भी दी गई हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

वायरल ऑडियो