AURANGABAD: जमीनी विवाद में बाप – बेटे पर चली गोली ,बेटे की हुई मौत, पिता जख्मी हालत में इलाजरत

FRIENDS MEDIA: BIHAR DESK

औरंगाबाद : शुक्रवार की सुबह होते ही जमीनी विवाद में गोलीबारी हो गयी। इस घटना में जहां एक युवक को गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी वहीं उसके पिता जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं। मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शमशेर नगर की है । मृतक 39 वर्षीय मनोरंजन शर्मा उसी गांव निवासी उपेन्द्र शर्मा का बेटा बताया जाता है। इस घटना में मृतक का पिता उपेन्द्र शर्मा भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर की पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

गोली मारने का आरोप लगा जदयू नेता पर


गोली मारकर युवक की हत्या की मामले में पुलिस ने उसके पिता जख्मी उपेन्द्र शर्मा का बयान दर्ज किया है। जिसमें जख्मी पिता ने जदयू के प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला पार्षद नन्हकू पांडे पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने की बात बताई है। साथ ही शमशेरनगर पैक्स अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रबंधक प्रिंस कुमार, उप मुखिया रविरंजन कुमार, पूर्व जिला पार्षद के भाई हरे कृष्ण पांडे व कृष्णा पांडे पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इधर इस मामले में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि जांचोपरांत मामले में जो भी दोषी होंगे बक्से नही जाएंगे । पुलिस अपना कार्य कर रही है।

You May Have Missed