AURANGABAD: करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत , खेत पटवन करने गया था किसान

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान के मौत हो गई ।मामला ओबरा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गंज गांव की है मृतक उक्त गांव निवासी लक्ष्मण सिंह बताए जाते हैं ।घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह सुबह पटवन करने अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा था,जिसे वह देख नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए। उनके चिल्लाने की आवाज उन पर सुनकर आसपास के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर आए। इधर पहुंचते ही जांचोपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से इनकी मौत हुई है।

जर्जर तार खेत की ओर से गुजरा है जो कभी भी टूट कर गिर जाता है। जिसके कारण आए दिन करंट की चपेट में आने से किसान मर रहे हैं,परंतु बिजली विभाग के अधिकारी इस पर सुध नहीं ले रहे हैं ।जरूरत है जर्जर तार बदलने की नहीं तो हरदिन ऐसी घटना के इंकार नही किया जा सकता है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।