FRIENDS MEDIA- BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के मांद में घुसकर एक बार फिर सुरक्षा बलों ने बारूद का जखीरा जब्त किया है। वहीं नक्सलियों के द्वारा हमले की तैयारी को सीआरपीएफ , कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने नाकाम कर दिया है। हालांकि सुरक्षा बलों की धाप सुनते ही नक्सली मौके से फरार हो गए। यह कार्रवाई औरंगाबाद ज़िले के अति नक्सल प्रभावित इलाका मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी, करीबा डोभा, गुबे चट्टान एवं इसके आस-पास के जंगलों में की गई है जहां से सुरक्षाबलों ने पिस्टल, मैगजिन, कारतूस सहित अन्य सामग्रियां को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा एवं 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार एवं 205 कोबरा वाहिनी उप समादेष्टा दीपक, सहायक समादेष्टा अंबुज कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान दो देसी नाइन एमएम पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन पिस्टल मैगजीन, दो इंसास मैगजीन, 120 पीस कारतूस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर मदनपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। इस कार्रवाई के फलस्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है। यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।