FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सासाराम और गया के उत्पाद टीम के साथ जिले में संयुक्त रुप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमे शराब का सेवन किये और बेचने वाले कुल 55 लोग गिरफ्तार किए गए । इस कार्रवाई के बाद शराब का सेवन करने वाले तथा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को छोड़े जाने की पैरवी विभिन्न जगहों से आई। जबकि उत्पाद पुलिस के द्वारा उनकी एक नहीं सुनी गई। इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि 52 लोगों की गिरफ्तारी शराब सेवन में किया गया है। जबकि 3 लोगों को शराब के कारोबार में गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान एक ऑल्टो तथा भारी मात्रा में देसी शराब भी बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब सेवन में पकड़े गए लोगों की स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई है। इसके बाद उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की गयी है। यह छापामारी अभियान तथा कारोबारियों की धर पकड़ आगे भी जारी रहेगी। इस छापेमारी का नेतृत्व अधीक्षक, मद्य निषेध औरंगाबाद ने किया। निरीक्षक, मद्य निषेध कुमकुम कुमारी, मनोज कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, निधि कुमारी, कामता प्रसाद एवं अमित कुमार सहायक अवर निरीक्षक शामिल थे। सासाराम से अवर निरीक्षक उत्पाद चंद्रमणि एवं गया से निरीक्षक जनार्दन प्रसाद अपने अधीनस्थ सशस्त्र बल के साथ छापेमारी में शामिल हुए।