FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद। सोमवार को व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित एसीजीएम की मां के गले से बाइक सवार दो उच्चको ने सोने की चैन खींचकर फरार हो गए । यह घटना शहर के ब्लॉक कोलनी के अति सुरक्षित एरिया की है। जहां न्यायाधीशों के अलावा कई अधिकारियों का आवास स्थित है। जहां बाइक सवार उच्चको ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर निकलते बने। इस संबंध में अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम वन सौरभ सिंह की मां दोपहर में अपने आवास के गेट के सामने बच्चों को खेला रही थी। तभी मास्क पहने दो चेन स्नैचरों ने उनकी मां के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए। हालांकि आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी घटनाक्रम कैद हो गई है। इस घटना में न्यायाधीश के मां के गले पर जख्म का निशान बन गया है। एसीजेएम की मां के साथ हुई घटना को लेकर जहां व्यवहार न्यायालय के न्यायधीशों में काफी आक्रोश है वहीं शहरवासी भी अचंभित हैं । पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब शहर के न्यायाधीश के परिवार सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे। जानकारी के अनुसार इस घटना के विरुद्ध नगर थाना प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।