डीएम ने अपनी पत्नी की डिलीवरी सदर अस्पताल कराई , लोगों को सदर अस्पताल के प्रति दिलाया भरोसा

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

कैमूर (बिहार) । कैमूर डीएम सावन कुमार ने अपनी पत्नी की डिलिवरी सदर अस्पताल में कराकर न सिर्फ समाज में एक अच्छा संदेश दिया है बल्कि लोगों को सदर अस्पताल के प्रति भरोसा भी दिलाया है। गौरतलब है कि कैमूर डीएम सावन कुमार अपनी पत्नी बबली आनन्द को डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया , जहां सर्जरी के बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई । मिली जानकारी के अनुसार डीएम अपनी पत्नी का इलाज हमेशा से सदर अस्पताल में कराते रहें है। मंगलवार की सुबह डॉ किरण सिंह के नेतृत्व में बबली आनन्द की सर्जरी की गई , जिसके परिणाम में माँ बेटे दोनों स्वस्थ है।

वैसे बात करें सदर अस्पताल की तो लोगों का इसपर पूर्ण भरोसा नही है। खाश तौर पर जब किसी अधिकारी या अमीर घरों में जब कोई इलाज की बात होती है तब लोग सदर अस्पताल के बजाए किसी प्राइवेट अस्पताल में जाते हैं। क्यों कि उनके मन में सदर अस्पताल में पूरी सुविधा न मिलने की धारणा बैठी है।

कैमूर डीएम ने अपनी पत्नी की डिलीवरी सदर अस्पताल में कराकर लोगों के बीच सदर अस्पताल के प्रति एक भरोसा दिलाया है। इससे यह साबित होता है कि इस अस्पताल में किसी प्रकार की इलाज में कोई कमी नही है। वहीं डीएम ने भी इस अस्पताल भरोसा जताते हुए अपनी पत्नी की परवाह छोड़ हरदिन की तरह अपना विभागीय कर समयनुसार करते रहे हैं।

Previous post

AURANGABAD – पहले प्यार फिर सेक्स और फिर धोखे की शिकार हुई युवती , आरोपी गया सलाखों के पीछे

Next post

AURANGABAD – शहर में न्यायाधीश का परिवार भी सुरक्षित नही , उच्चको ने न्यायाधीश की मां के गले से चैन खींचकर हुए फरार

You May Have Missed