औरंगाबाद।
दशहरा पर्व की उमंग और उत्साह के बीच बुधवार की सुबह शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।
मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के शाहपुर, यादव कॉलेज के समीप रहने वाले ओम गुप्ता के पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शिवम बुधवार की सुबह महानवमी के अवसर पर अपने मामा के घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे कुचल दिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, हादसे की खबर फैलते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गईं। दशहरे की खुशियों के बीच हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।