FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा बुधवार को निबंधन कार्यालय, दाउदनगर का औचक निरीक्षण किया गया। दाउदनगर निबंधन कार्यालय में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रधान एवं अन्य कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गई। जांच के समय अवर निबंधक दाउदनगर एवं कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित नागरिकों से भी बातचीत की गई और किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस कार्यालय के अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ अभिलेखों की जांच की गई। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर एवं कंप्यूटर कक्ष की साफ-सफाई एवं आगंतुकों की सुविधाओ का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कंप्यूटर कक्ष में निबंधन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा इस कार्यालय द्वारा संधारित विभिन्न प्रकार की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवर निबंधक जया द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में एक अवर निबंधक के अलावा एक प्रधान लिपिक, एक निम्न वर्गीय लिपिक, 04 कार्यपालक सहायक, 01 होमगार्ड एवं 01 नाइट गार्ड कार्यरत हैं।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा दाउदनगर में अवस्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता, दाउदनगर के कार्यालय का स्थल निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सभी बिजली बिल भुगतान वाले काउंटर का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन काउंटर्स पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आम जनता को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं इस दौरान वहां पर उपस्थित उपभोक्ताओं से भी फीडबैक प्राप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र, दाउदनगर का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता दाउद नगर अजय कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।