AURANGABAD : नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की जंग जारी,चंद महीनों में 30 नक्सली भेजे गए जेल,भारी मात्रा विस्फोटक बरामद

औरंगाबाद जिले में अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के सफाए के लिए लगातार सर्च अभियान जारी है। सर्च अभियान के दौरान लगभग प्रतिदिन पुलिस जवानों को सफलतायें भी प्राप्त हो रही है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु मदनपुर थानान्तर्गत लंगुराही, तरी एवं पचरुखिया में फारवार्ड कैम्प का निर्माण कराया गया है। साथ ही इस वर्ष माह-जनवरी, 22 से 12 जुलाई 22 तक जिला में नक्सलियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ,कोबरा एसएसबी एवं एसटीएफ द्बारा विशेष अभियान चलाकर 30 नक्सली अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सभी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है। इसके अतिरिक्त नक्सल अभियान के क्रम में भारी मात्रा में आईडी बम, कारतूस, बम बनाने के उपकरण, नक्सली साहित्य ,अवैध आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ पदार्थों के साथ- साथ नक्सलियों के खाने-पीने के समान जब्त किए गए हैं। कैम्प के निर्माण एवं लगातार चल रहे छापामारी अभियान में हुई गिरफतारी के फलस्वरूप कई नक्सल काण्डों का उदभेदन हुआ है एवं नक्सलियों का मनोबल काफी हराश हुआ है। नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने एवं जिला में नक्सल समस्या समाप्त करने के दिशा में लगातार छापामारी अभियान जारी है। 

Previous post

AURANGABAD : डीएम ने निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,समस्या के बारे में नागरिकों से ली जानकारी

Next post

AURANGABAD : प्राकृतिक विरूद्ध इंन्द्रिय भोग करने पर अपराधी को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

You May Have Missed