FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया। विदित है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ,बिहार पटना द्वारा बिहार में दूसरे चरण के भूमि सर्वेक्षण वाले जिले के गांवों में शिविर गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निदेश दिया गया है। पहले चरण में 20 जिलों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में 18 जिले हैं, जिनमें औरंगाबाद जिला भी शामिल है। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर अंचल औरंगाबाद में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय का स्थापना की गई है। कार्यालय उपयोग हेतु उपकरण एवं उपस्कर का क्रय करके इनका अधिष्ठापन किया जा चुका है।
बंदोबस्त कार्यालय में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, अमीन, कानूनगो एवं अन्य कर्मियों का पदस्थापन प्रक्रिया विभाग के द्वारा की जा रही है। वर्तमान में राजस्व अधिकारी, औरंगाबाद सदर अंचल को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है । आईआईसी हवाई सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा जिले में आपूर्ति किए गए मानचित्रों के सत्यापन हेतु एजेंसियों को आदेश दिया गया है। साथ ही जिले में अधिसूचित विगत सर्वेक्षण कैडेस्ट्रल/ रिविजनल सर्वेक्षण अंतर्गत तैयार किए गए खतियान की खतियानी विवरणी तेरीज का प्रपत्र में संधारण हेतु प्रपत्र पांच जिला में लाया जा चुका है ।
औरंगाबाद जिले में चार अंचल यथा – देव , मदनपुर , दाउदनगर एवं हसपुरा में शिविर गठन कर विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाना है । इसके लिए सभी अंचलों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणों को भूमि सर्वेक्षण की जानकारी दी जा रही है। पोस्टर बैनर के माध्यम से रैयतों को बताया जा रहा है कि किन कागजातों के आधार पर जमीन पर उनका दावा कायम होगा।