AURANGABAD: धनन्जय हत्याकांड का हुआ खुलासा , प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने अपने जीजा संग मिलकर की थी हत्या

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

औरंगाबाद पुलिस ने चंद दिनों में ही नवीनगर क्षेत्र के चर्चित धनन्जय हत्या कांड का न सिर्फ खुलासा किया बल्कि इस हत्या कांड में शामिल एक महिला समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च को नवीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ निवासी धनन्जय यादव को अपराधियों ने हॉकी स्टीक से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

जिसके बाद धनंजय यादव के पिता गोपाल यादव ने इसे संबंधित अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। कांड के उद्भ्ोदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा टीम के द्बारा वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से कांड का उद्भभेदन किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक की पत्नी संध्या देवी का प्रेम प्रसंग अपने ही जिजा ललू यादव के साथ चल रहा था। मृतक की पत्नी द्बारा अपने जिजा व अन्य दो साथी शिवकुमार एवं कृष्ण कुमार चौधरी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से धनंजय की हत्या कर दी गई थी। जांच उपरांत पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चारों अभयुक्तों को जेल भ्ोज दिया है। वहीं इस हत्या में इस्तेमाल किया गया मोबाइल, हॉकी स्टीक, मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है। 

Previous post

भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ,इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों मिला पुरुस्कार

Next post

AURANGABAD: नशीला पदार्थ के साथ लाइन होटल मालिक पंजाबी सरदार गिरफ्तार , भारी मात्रा में डोडा बरामद

You May Have Missed